मथुरा 5 अक्टूबर 2024**थाना छाता पुलिस द्वारा वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*
संवाददाता बृजभूषण शर्मा की खास रिपोर्ट यूपी आज तक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के कुशल निर्देशन में चल रहे देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म जरायम व वांछित चल रहे अभियुक्तगण के धरपकड व गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे गठित थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.11..2024 को समय करीब 11.36 बजे अभियुक्तगण 1.प्रताप पुत्र राजेन्द्र उर्फ गज्जो निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा 2.हरवीर पुत्र राजेन्द्र उर्फ गज्जो निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा को नरी सैमरी माता मन्दिर सर्विस रोड एन0एच0 19 से 100 मीटर मथुरा की तरफ से गिरफ्तार किया गया ।उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण मु0अ0सं0 383/2024 धारा 191(2),191(3),109,115(2),118(1),131 बी.एन.एस. में वांछित चल रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः*
1.प्रताप पुत्र राजेन्द्र उर्फ गज्जो निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष
2.हरवीर पुत्र राजेन्द्र उर्फ गज्जो निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
नरी सैमरी माता मन्दिर सर्विस रोड एन0एच0 19 से 100 मीटर मथुरा की तरफ, दिनांक 05.11.2024 समय 11.36 बजे
*बरामदगीः-*
निल
*आपराधिक इतिहास अभि0- प्रताप , हरवीर उपरोक्त-*
मु0अ0सं0 383/2024 धारा 191(2),191(3),109,115(2),118(1),131 बी.एन.एस.थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा
2.उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना छाता मथुरा
3.है0का0 1693 कमलेन्द्र कुमार थाना छाता मथुरा
4.का0 1678 विशाल चौधरी थाना छाता मथुरा
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम