मथुरा 4 जून 25*थाना बल्देव पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना बलदेव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 286/2023 धारा 363/366/376 भादवि व 3/ 4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र रुस्तम नि0 बनारसीपुरा थाना सादाबाद हाथरस (उम्र करीब 23 वर्ष) को उसके घर ग्राम बनारसीपुर थाना सादाबाद हाथरस से दिनांक 03.06.25 को समय करीब 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
दिनेश पुत्र रुस्तम नि0 बनारसीपुरा थाना सादाबाद हाथरस (उम्र करीब 23 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मकान अभियुक्त ग्राम बनारसीपुरा थाना सादाबाद हाथरस
दिनांक व समय – 03.06.25 समय 16.40 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 286/23 धारा 363/366/376 भादवि
व 3/ 4 पोक्सो एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. का0 695 अजीत कुमार साहू थाना बलदेव मथुरा ।
3. है0का0 404 सुखवीर सिह थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*