मथुरा 31 अक्टूबर 25*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 20,000/-रूपये के ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 30.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 मु0अ0सं0-684/24 धारा 406/420/467/468/471 आईमपीसी में वाछिंत अभियुक्त अमित पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी 263/52 जमुना बिहार माता गली आनन्दपुरी थाना कोतवाली मथुरा, वर्तमान पता कृष्णानगर कालोनी वीरभद्र ऋषिकेश उत्तराखण्ड, हाल पता अनामिका भट्ट का किराये का मकान सुभाषनगर रिंग रोड़ थाना नेहरू कालोनी देहरादून उत्तराखण्ड उम्र करीब 37 वर्ष को अनामिका भट्ट का किराये का मकान सुभाष नगर रिंग रोड़ जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून उत्तराखण्ड से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*घटना का विवरण——* दिनांक 17/07/2024 को वादिया मुकदमा द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त द्वारा बैंक मैनेजर व लोन मैनेजर व अन्य अभियुक्तो के साथ मिलकर फर्जी व कूटरिचत प्रपत्रो के आधार पर लोगो के नाम लोन कराकर लोन के रूपयो को अपने खाते मे फर्जी तरीके से लिया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 480/24 धारा 420/467/468/471 भा.द.वि बनाम अमित आदि 04 अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 12/10/2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना हाजा पर इस आशय की शिकायत दर्ज की गयी कि अभियुक्त अमित आदि 05 नफर के द्वारा वादी के साथ धोखाधडी कर वादी से आधार कार्ड, पेन कार्ड, अन्य दस्तावेज प्राप्त कर उन पर फर्जी व कूटरचित तरीके से हस्ताक्षर करके वादी के नाम से 10 लाख रूपये लोन रुपये का लोन सेंक्शन कराकर कारकर स्वयं उपभोग किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0-684/24 धारा 406/420/467/468/471 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत किया गया । किन्तु मु0अ0सं0-63/23 धारा 420/467/468/471/120बी भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत था जिसमे अभियुक्त अमित उपरोक्त वर्ष-2023 से लगातार वांछित चल रहा था तथा अभियुक्त अमित उपरोक्त के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 684/24 धारा 420/467/468/471/120बी भा.द.वि मे 20,000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था। दिनांक 30/10/2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित उपरोक्त को अनामिका भट्ट का किराये का मकान सुभाष नगर रिंग रोड़ जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून उत्तराखण्ड से समय करीब 18.10 बजे किया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
अमित पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी 263/52 जमुना बिहार माता गली आनन्दपुरी थाना कोतवाली मथुरा वर्तमान पता कृष्णानगर कालोनी वीरभद्र ऋषिकेश उत्तराखण्ड हाल पता अनामिका भट्ट का किराये का मकान सुभाषनगर रिंग रोड़ थाना नेहरू कालोनी देहरादून उत्तराखण्ड उम्र करीब 37 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अनामिका भट्ट का किराये का मकान सुभाष नगर रिंग रोड़ जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून उत्तराखण्ड, दिनांक – 30/10/2025 समय 18.10 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
(1) मु0अ0सं0-63/23 धारा 420/467/468/471/120बी भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(2) मु0अ0सं0- 793/23 धारा 174ए भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(3) मु0अ0सं0- 480/24 धारा 420/467/468/471/120बी भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(4) मु0अ0सं0- 684/24 धारा 420/467/468/471/120बी भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—-*
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 मांगेराम थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0कां0 1219 अभिषेक कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.है0कां0 1802 हरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
5.है0कां0 योगेश कुमार सर्विलांस सैल जनपद मथुरा

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*