मथुरा 30 मार्च 2023 *को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।
संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक
मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।

More Stories
मथुरा 15 नवंबर 25 * चार धाम मंदिर के पास सनातन एकता यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया *
मथुरा 15 नवंबर 25* दो अभियुक्त 80पेटी अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार ।
मथुरा 15 नवंबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद ।*