मथुरा 30 मई 2024* थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते एक अभियुक्त को सट्टे की पर्ची/पैन/गत्ती व नगद रूपयों सहित किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मर्गोरा के नेतृत्व में थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा दिनांक 29.05.2024 को अभियुक्त रोहित पुत्र उदय सिंह निवासी ऊमरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को सट्टे की खाईबाडी करते हुए राहुल किराना स्टोर कस्बा कोसी खुर्द से पर्चा सट्टा, एक अदद पैन, एक छोटी गत्ती व 1150/- रुपये नगद सहित गिरफ्तार करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:–
रोहित पुत्र उदय सिंह निवासी ऊमरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:–
राहुल किराना स्टोर कस्बा कोसी खुर्द , दिनांक 29.05.2024 ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:–
पर्चा सट्टा, एक अदद पैन, एक छोटी गती व 1150 रुपये नगद
अभियुक्त रोहित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:–
मु0अ0सं0 180/24 धारा 13जी एक्ट (सट्टा) थाना मगोर्रा मथुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:–
1.थानाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
2.उ0नि0 हरेन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
3.है0का0 1786 सुनील कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
4.है0का0 1243 अनूप कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*