मथुरा 30 अप्रैल 25* भियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया ।
थाना जैत पुलिस व एस.ओ.जी मथुरा की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता 25000/- रुपये का इनामिया/वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के निर्देशन में इनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत मय पुलिस टीम व एस.ओ.जी. टीम मथुरा द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना जैत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2024 धारा 3/5(क)/8 गौ-वध निवारण अधिनियम व 10/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग में 25000/- रूपये का इनामियाँ/वांछित अभियुक्त शोकत मेव पुत्र सहाबुद्दीन निवासी सालाहेडी थाना सदर जिला नूंह हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष को आज दिनांक 30.04.2025 को NH-2 से करीब 300 मीटर देवी आटस रोड थाना क्षेत्र जैत मथुरा के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स जिसकी फर्जी नंबंर प्लेट पर अकिंत नं0 RJ14JL3190 व दो रस्से व एक निवाड़ बरामद किया । घायल अभियुक्त शौकत उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 200/2025, धारा- 317(5)/345(3)/109 भारतीय न्याय संहिता (पु0मु0 ) व 3/25/27 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार इनामिया अभियुक्त–*
1. शोकत मेव पुत्र सहाबुद्दीन निवासी सालाहेडी थाना सदर जिला नूंह हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष ( घायल/गिरफ्तार)
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण–*
1. एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर
2. तीन अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3. तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. एक मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स जिसकी फर्जी नंबंर प्लेट पर अकिंत नं0 RJ14JL3190
5. दो रस्से व एक निवाड़
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1. मु0अ0सं0 236/2024 धारा 3/5(क)/8 गौवध निवारण अधिनियम व 10/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जैत मथुरा
2. मु0अ0सं0- 200/2025, धारा 317(5)/345(3)/109 भारतीय न्याय संहिता (पु0मु0 ) व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना जैत मथुरा
3. मु0अ0सं0 141/2024 धारा 5/13(2)/17 हरियाणा गोवध अधिनियम व 11-59-60 पशु क्रूरता अधिनियम व 120B IPC थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह हरियाणा
4. मु0अ0सं0 97/25 धारा 209 BNS थाना जैत मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार- थाना जैत जनपद मथुरा
2. व0उ0नि0 महावीर सिंह-थाना जैत जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री राकेश कुमार- एसओजी प्रभारी जनपद मथुरा
4. उ0नि0 मोमराज सिंह-थाना जैत जनपद मथुरा
5. उ0नि0 नरेश कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा
6. उ0नि0 अमित कुमार राय-थाना जैत जनपद मथुरा
7. उ0नि0 पवन कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
8. है0का0 292 सतेन्द्र दुबे-थाना जैत जनपद मथुरा
9. का0 1630 प्रदीप कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा
10. का0 1134 विपिन कुमार -थाना जैत जनपद मथुरा
11. है0का0 1528 अजय कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा
12. हे0का0 1818 अशोक शर्मा-थाना जैत जनपद मथुरा
13. का0 516 पुष्पेन्द्र कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा
14. हे0का0 1052 सुधीर कुमार- एस.ओ.जी टीम मथुरा
15. हे0का0 1849 प्रेमपाल – एस.ओ.जी टीम मथुरा
16. का0515 पीताम्बर सिह – एस.ओ.जी टीम मथुरा
17. का0 1739 विपिन भाटी-एस.ओ.जी टीम मथुरा
18. का0 3067 राहुल कुमार –स्वाट टीम मथुरा
19. का0 3066 प्रीत कुमार- स्वाट टीम मथुरा

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*