मथुरा 3 मई 25*थाना वृन्दावन पुलिस की अभिरक्षा में एक बाल अपचारी। एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्तिय/वाहन की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा ,पीआरवी 1916 की ईवेन्ट के आधार पर दिनांक 03.05.2025 समय 01:45 बजे एक बाल अपचारी को एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ जगन्नाथघाट से कुम्भ क्षेत्र की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बिजली खम्बे के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारी से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 245/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।
*पुलिस अभिरक्षा में लिये जाने का स्थान, दिनांक व समय–*
जगन्नाथघाट से कुम्भ क्षेत्र की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बिजली खम्बे के पास
दिनांक 03.05.2025 समय करीव समय 01.45 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
1.एक अवैध तमंचा .315 बोर व
2. एक अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर
*आपराधिक इतिहास बाल अपचारी–*
मु0अ0स0 245/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
*पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3. उ0नि0 श्री कृपाल सिंह थाना वृन्दावन मथुरा
4. HCP 164 रामदास यादव PRV1916 थाना वृन्दावन मथुरा
5. है0का0 1551 महाराज सिंह PRV1916 थाना वृन्दावन मथुरा
6 . है0का0 अजय कुमार PRV1916 थाना वृन्दावन मथुरा
7. है0का0 1524 कुशलेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
8. का0 1216 आकाश यादव थाना वृन्दावन मथुरा
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में ऑटो से बढ़ते जा रहे अपराध, कहीं लूट तो कहीं छेड़छाड़
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में अपराधियों की सिमटती संख्या,खाकी की लगातार बढ़ती सख़्त कार्यवाही से*