January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 29 अप्रैल 25 मुस्लिम भाइयों को रालोद विधायक योगेश नौहवार जी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण कराई ,,

मथुरा 29 अप्रैल 25 मुस्लिम भाइयों को रालोद विधायक योगेश नौहवार जी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण कराई ,,

मथुरा 29 अप्रैल 25 मुस्लिम भाइयों को रालोद विधायक योगेश नौहवार जी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण कराई ,,

आज बसपा, सपा,कांग्रेस छोड़कर आए जावरा मांट क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों को रालोद विधायक योगेश नौहवार जी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण कराई ,,

मथुरा से संवाददाता किशोरी देवी की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से

विधायक विधान परिषद योगेश नौहवार जी के प्रयास से आज जावरा मांट क्षेत्र के सपा बसपा एवं कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी की सदस्यता छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि रालोद ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चल रही है । रालोद सभी वर्गों की सच्ची हितेषी है। इसीलिए उन्होंने रालोद का दामन थामा है। वह पार्टी की नीति एवं कार्यक्रम में पूर्ण विश्वास रखते हैं और पार्टी के आगे बढ़ाने के लिए निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे। रालोद के विधायक योगेश नौहवार जी ने कहा कि पार्टी की नीति कार्यक्रमों से प्रभावित होकर रालोद की तरफ सभी वर्गों के लोग अब साथ आ रहे हैं । पार्टी का दिन प्रतिदिन जनाधार बढ़ रहा है। पार्टी सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में नूर मोहम्मद, बली ख़ान, लट्टू ख़ान,अहमद ख़ान, कैलाश कुरैशी, गुड्डू ख़ान, सईद ख़ान, भूरा ख़ान, मोहम्मद अली, शाहरुख ख़ान, पाले ख़ान, जमील कुरैशी, रसीद ख़ान,राजू, सलीम ख़ान, बदलू ,आदि सैंकड़ों साथियों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की
सभी साथियों का रालोद परिवार में स्वागत है
जय रालोद
जय जयंत चौधरी