मथुरा 28 दिसम्बर 2024*01 अभियुक्त को 500 ली0 अपमिश्रित पैट्रोलियम पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार*
संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मथुरा एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा महोदय के आदेशानुसार तेल चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर मथुरा एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट निर्देशन में थाना रिफाइनरी पुलिस एवं जिला पूर्ति निरीक्षक की टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना रिफाइनरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिग बाजार से 100 मी0 पहले दिल्ली-आगरा रोड के पास चैकिंग के दौरान दिनांक 27/28.12.24 समय 02.00 बजे अभियुक्त योगेश ठाकुर पुत्र पप्पू ठाकुर नि0 हरनौल थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष को तीन टैंकर क्रमश: -*01) टैंकर संख्या HR38AC9817 (500 ली0 अपमिश्रित पैट्रोलियम पदार्थ सहित)*,02) टैंकर संख्या HR38AC9829 व 3) टैंकर संख्या UP85ET2670, एवं टैंकर से तेल निकालने हेतु एक मोटर पम्प, एक कीप एवं दो प्लास्टिक पाईप, विधुत तार व प्लग, पौना के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 332/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*नाम पता अभियुक्तगण* –
योगेश ठाकुर पुत्र पप्पू ठाकुर नि0 हरनौल थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष
*बरामदगी*
टैंकर संख्या HR38AC9817 (500 ली0 अपमिश्रित पैट्रोलियम पदार्थ सहित),
टैंकर संख्या HR38AC9829
टैंकर संख्या UP85ET2670
टैंकर से तेल निकालने हेतु एक मोटर पम्प, एक कीप एवं दो प्लास्टिक पाईप
विद्युत तार व प्लग पौना
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 332/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 थाना रिफाइनरी मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः**-
1. श्री फूल सिंह यादव क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी सदर मथुरा
2. श्री अनमोल गर्ग नायब तहसीलदार मथुरा
3. श्री रविकान्त पूर्ति निरीक्षक फरह मथुरा
4. सुश्री अंजली पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड मथुरा
5. श्री अखण्ड प्रताप सिंह निरीक्षक विधिक माप विज्ञान,
6. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
7. उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
8. का0 1021 अवनीश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
9. का0 1068 प्रदीप कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*