मथुरा 28 दिसंबर 2024*नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।
मथुरा से सुनीत की खास खबर यूपी आजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस द्वारा थाना हाईवे जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 27/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पवन कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नगला भूरा बिसावर थाना सादाबाद जनपद मथुरा हाल निवासी विर्जापुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को मय माल 01 अदद पुलिन्दा 260 ग्राम एल्प्राजोलम के साथ आयुष बिल्डिग मैटेरियल एण्ड सप्लायर दुकान के पास दिनाँक 27/12/2024 को समय करीब 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नगला भूरा बिसावर थाना सादाबाद जनपद मथुरा हाल निवासी विर्जापुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को मय माल के थाना लाकर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1211/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01- पवन कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नगला भूरा बिसावर थाना सादाबाद जनपद मथुरा हाल निवासी विर्जापुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी*
260 ग्राम पाऊण्डर एल्प्राजोलम
*घटना स्थल/दिनांक/समय*
आयुष बिल्डिग मैटेरियल एण्ड सप्लायर दुकान के पास दिनाँक 27/12/2024 को समय करीब 19.00 बजे
*अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 1211/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा
*अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेने वाली टीम*
1- श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा
2- उ0नि0 संजय यादव चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे जनपद मथुरा
3- है0का0 579 प्रभाकर थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4- का0 1566 मोहित कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग