मथुरा 28 दिसंबर 2024* एक अभियुक्त को अवैध अस्लाह व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ महोदय के पर्यवेक्षण और श्रीमान थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.12.2024 को टिर्री मार्ग बाईपास रोड से करीब 150 कदम से एक नफर अभियुक्त को मय अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त गिरफ्तार शुदा*
1. निरंजन पुत्र रोहन निवासी नगला गुर्जर राधाकुण्ड थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
*चालानी अपराध-*
1. मु0अ0सं0 676/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जिला मथुरा ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
टिर्री मार्ग बाईपास रोड से करीब 150 थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, दिनांक 28.12.2024 समय 11.20 बजे
*बरामदगी*
एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर
*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा थाना गोवर्धन, मथुरा
3. है0का0 1591 देवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा
4. है0का0 356 यशवीर सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग