पंजाब 27 जुलाई 2024* दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध।
अबोहर में चाइ का प्रशासन किया, 27 जुलाई मथुरा (शर्मा/सोनू): अबोहर का सफा-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के प्रमुख संदीप जाखड़ के नेतृत्व में संजय जाखड़ के आँगन में हनुमानगढ़ रोड पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान शुरू हो गया है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कैथोलिक के लिए चाय-नश्ते का प्रबंध किया। इस निगम के अध्यक्ष संदीप जाखड़, महापौर विमल थथाई, राज कुमार, वरिष्ठ सभापति मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 सेलेब्रिटी पुतिन अरोड़ा प्लांट, वार्ड नं. 10 के तकनीशियन अनिल कुमार, डॉ. राजिन्द्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, लोकेश शर्मा, समाज सेवी राकेश कलानी कमल पिक्चर, पूनी अरोड़ा स्पिल, हरिन्द्र बेदी, रेनू बेदी मंदिर वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरुमुख, प्रिंस निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ. अभिषेक नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंदर सिंह बहल, पिरथीराज सेवद मैट्रो काली, स्वामी कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, लालकृष्ण दुबे, बलदेव शर्मा बिट्टू ने अपना पार्टनरशिप किया।
फोटो: 2, चायनाश्ता ग्रहण करते नेता संदीप जाखड़ और उनकी टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन