मथुरा 26 सितम्बर 2024* *सुरीर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्कर को मय 400 ग्राम गांजा के गिरफ्तार किया गया ।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 26 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा* के निर्देशन के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सुरीर जनपद मथुरा के नेतृत्व में उ0नि0 नरेन्द्र सिंह व उ0नि0 विनीत दांगी मय हमराह के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना क्षेत्र में मामूर थे। जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 26.09.2024 को समय करीब 10.35 बजे महमूदगढ़ी के नहर पुल के पास थाना सुरीर से अभियुक्त 1. शिवकुमार पुत्र बलवीर निवासी रजावल थाना गोण्डा जनपद अलीगढ उम्र करीब 35 वर्ष को 400 ग्राम गांजा के गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना सुरीर पर मु0अ0सं0 208/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
1. शिवकुमार पुत्र बलवीर निवासी रजावल थाना गोण्डा जनपद अलीगढ उम्र करीब 35 वर्ष
*बरामदगी-*
400 ग्राम गांजा
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 208/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सुरीर मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री संजीव कान्त मिश्र थाना सुरीर जिला मथुरा।
2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह थाना सुरीर जिला मथुरा।
3. उ0नि0 श्री विनीत दांगी थाना सुरीर जिला मथुरा।
4. है0का0 128 नरेश कुमार थाना सुरीर मथुरा
5. है0का0 1177 तिपेन्द्र सिंह थाना सुरीर मथुरा
6. का0 2205 सतेन्द्र नागर थाना सुरीर जिला मथुरा।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*