*ब्रेकिंग न्यूज़*
मथुरा 25जनवरी 2025*शगुन पुत्री दिनेश चन्द्र निवासी 80 फुटा रोड गोविंद नगर (मथुरा)का बयान।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक
मथुरा: थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली दो लेस्बियन लड़कियां 24/1/25 को में अपने पास में रहने वाली लड़की मधू पुत्री बलवीर सिंह के घर गुस्से में चली गयी थी अब मुझे मेरी माता सुमन देवी मेरे पिता दिनेश चन्द्र अपने साथ घर ले जाना चाहते हैं अगर दोबारा से मैं पुनः गलती करती हूं तो उस गलती के स्वयं जिम्मेदार मेरे माता-पिता होंगे अगर में दुबारा ऐसा करती हूँ तो मेरे घरवालो से मेरा कोई सम्बध नहीं रहेगा। अब मेरे घर जाने पर अगर मेरे साथ कोई भी घटना घटित होती है तो मेरे माता-पिता स्वयं जिम्मेदार होंगे। मधु,पुत्री बलवीर सिंह,सौरभ पुत्र बलबीर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल सिंह, निवासी गण 471/सेक्टर गोविंद नगर
थाना गोविंद नगर । इनके खिलाफ मेरे माता-पिता द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज होता है तो फर्जी माना जाएगा।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,