मथुरा 25 मई 25* एक अभियुक्त को मय 04 किलो 980 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
बलदेव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.25 को समय करीब 16.50 बजे दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, गस्त के दौरान मुखविर खास की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैरनी जाने वाले रास्ते पर सादाबाद रोड से करीब 400 मी दूरी से एक व्यक्ति राकेश उर्फ राजेश पुत्र चेतराम निवासी अवैरनी थाना बल्देव जनपद मथुरा उम्र करीब 46 वर्ष को मय एक प्लास्टिक के कट्टे मे रखा हुआ 04 किलो 980 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया है । पकडे गये व्यक्ति राकेश उपरोक्त से बरामद अवैध गांजा व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बलदेव पर मु0अ0सं0 154/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –*
गिरफ्तारी का दिनांक – 24.05.25 समय 16.50 बजे
गिरफ्तारी का स्थान- अवैरनी जाने वाले रास्ते पर सादाबाद रोड से करीब 400 मी दूरी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -*
राकेश उर्फ राजेश पुत्र चेतराम निवासी अवैरनी थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 46 वर्ष ।
*गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही से बरामदगी*
04 किलो 980 ग्राम नाजायज अवैध गांजा
*पंजीकृत अभियोग -*
मु0अ0सं0 154/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 नितिन राठी थाना बलदेव मथुरा ।
3. उ0नि0 विनीत थाना बलदेव मथुरा ।
4. का0 1639 धर्मेद्र थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*
मथुरा19 अक्टूबर25*यम द्वितिया/भाई दूज पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी एवं नगर आयुक्त महोदय जी द्वारा घाटों का निरीक्षण।*
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई