मथुरा 25 नवंबर25*03 अन्तर्राजीय शराब तस्कर/अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
दिनांक 24.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोसीकलाँ पुलिस व आबकारी टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में 03 अन्तर्राजीय शराब तस्कर/अभियुक्तगण (1) सौरभ पुत्र राकेश निवासी HNO 3213/9 गली नं0 73 तीसरा 60 फुटा रोड थाना बदरपुर दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष (2) फहेयाद पुत्र बाबू निवासी मनिया थाना मनिया धौलपुर राजस्थान उम्र करीब 48 वर्ष (3) आकाश पुत्र रामप्रकाश निवासी हैदरपुर थाना कोलारी जिला धौलपुर राजस्थान उम्र करी 25 वर्ष को शनिदेव बड़ी मूर्ति से 150 मीटर आगे नन्दगाँव रोड़ से तस्करी में प्रयुक्त स्कॉट करती वैगनआर कार जिसमें 09 पेटी रायल स्टेग व 01 ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या RJ 11 GB 1242 जिसमें से 61 पेटी रायल स्टेग कुल 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का (कीमत लगभग 05 लाख रूपये) के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0स0 710/2025 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—-*
1.सौरभ पुत्र राकेश निवासी HNO 3213/9 गली नं0 73 तीसरा 60 फुटा रोड थाना बदरपुर दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष ।
2.फहेयाद पुत्र बाबू निवासी मनिया थाना मनिया धौलपुर राजस्थान उम्र करीब 48 वर्ष ।
3.आकाश पुत्र रामप्रकाश निवासी हैदरपुर थाना कोलारी जिला धौलपुर राजस्थान उम्र करी 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
शनिदेव बड़ी मूर्ति से 150 मीटर आगे नन्दगाँव रोड़ से, दिनांक 24.11.2025 समय 21.57 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 710/2025 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण—*
1.70 पेटी अंग्रेजी Royal Stag ब्राण्ड हरियाणा मार्का अवैध शराब ।
2.तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या RJ 11 GB 1242 ।
3.तस्करी में प्रयुक्त एक अन्य वाहन Suzuki Wagonr रजिस्ट्रेशन संख्या DL 1R TC 6407 ।
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 श्री अजय कौशल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2.आबकारी निरीक्षक सुश्री अंजली शर्मा मय टीम क्षेत्र 2 मथुरा ।
2.म0उ0नि0 सुश्री कुन्जन चौधरी चौकी प्रभारी कोकिलावन थाना कोसीकलां मथुरा ।
3.है0का0 1886 सुमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4.का0 1503 राकेश धनकड थाना कोसीकलां मथुरा ।
5.का0 1670 सोनू सांगवान थाना कोसीकलां मथुरा ।
6.का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
7 का0 1234 संदीप पीलवान थाना कोसीकलां मथुरा ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे