मथुरा 25 नवंबर 25* सनसनीखेज एक महिला की हत्या करने वाले एक अभियुक्त को 315 बोर तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना जैंत पुलिस द्वारा दिनांक 25.11.2025 को समय करीब 11.45 बजे दिनांक 20.11.2025 को थाना जैंत पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 621/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. से सम्बन्धित अभियुक्त/ मृतका का पति सूरज शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा निवासी महाविद्या कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष* को आला कत्ल एक तमंचा व एक खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या HF DELUX UP 85 BK 4115 सहित अल्हैपुर के पास जंगल से आने वाले कच्चे रास्ते पर बने मन्दिर से गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना जैंत से विधिक कार्यवाही की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 20.11.2025 की शाम में सूरज शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा निवासी महाविद्या कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा द्वारा मानवेन्द्र नगर कट से धौरेरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । हत्या की घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता द्वारा थाना जैंत पर मु0अ0स0 621/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. पंजीकृत कराया गया था। जिसके उपरान्त थाना जैंत पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में टीमें गठित कर मृतका के पति/अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
सुरज शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा निवासी महाविद्या कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – अल्हैपुर के पास जंगल से आने वाले कच्चे रास्ते पर बने मन्दिर से, दिनांक 25.11.2025 समय 11.45 बजे ।
*अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1.घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल संख्या HF DELUX UP 85 BK 4115
2.आला कत्ल एक तमंचा व एक खोखा कारतूस .315 बोर ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 621/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. 3/25/27 A ACT थाना जैत जिला मथुरा
2.मु0अ0स0 465/2022 धारा 13जी एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0निरी0 उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना जैत जनपद मथुरा ।
2.निरी0 विवेक कुमार थाना जैत जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 विकाश कुमार सर्विलांश प्रभारी जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 निशान्त पायल थाना जैत जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 संजीव कुमार थाना जैत जनपद मथुरा ।
6.है0का0 परवेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद मथुरा ।
7.है0का0 1040 यतेन्द्र सिंह थाना जैत जनपद मथुरा ।
8.का0 3037 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जैत जनपद मथुरा ।
9.का0 515 पीताम्बर सिंह थाना जैत जनपद मथुरा ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे