December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 25 अप्रैल 25* हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

मथुरा 25 अप्रैल 25* हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

मथुरा 25 अप्रैल 25* हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा 24 घंटो के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.04.2025 को समय 15.45 बजे थाना गोविन्दनगर पुलिस कार्यालय पूछताछ के बाद अभियुक्त योगेश व राजन पुत्रगण विशम्बर नाथ निवासीगण CP2, BSA कालेज कृष्णा विहार थाना कोतवाली मथुरा को थाना हाजा पर दिनांक 23.04.2025 को हत्या के अपराध में पंजीकृत मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1),49,61(क)2 बीएनएस थाना गोविन्दनगर, मथुरा में प्रकाश में आये 2 अभियुक्त योगेश व राजन उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखकर, सीडीआर व मोबाइल लोकेशन व अन्य इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया, जिसमें उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को विरुद्ध थाना गोविन्दनगर से विधिक कार्यवाही की गई ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 23.04.2025 की रात्रि में घटित हत्या की घटना में वादी श्री राजेन्द्र कुमार गर्ग पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार गर्ग निवासी निवासी 93 नगर पंचवटी कालौनी सरस्वती कुण्ड मथुरा द्वारा अपने भाई हेमेन्द्र गर्ग की हत्या के सम्बन्ध में दिनांक 24.04.2025 को मु0अ0सं0 177/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । मृतक कारोबारी नेता हेमेन्द्र गर्ग पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार गर्ग निवासी निवासी गायत्री विहार कालोनी जयसिंहपुरा थाना गोविन्दनगर मथुरा की हत्या के अभियोग में प्रकाश में आये मास्टर माइंड 02 अभियुक्तगण योगेश व राजन पुत्रगण विशम्बर नाथ निवासी CP2, BSA कालेज कृष्णा विहार थाना कोतवाली मथुरा को गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तगण आपस मे भाई है । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम लोग मिठाई/दूध का कारोबार करते है

जिसे फैलाने के लिये वर्ष 2018 मे सतीश ब्रजवासी मिठाई वाले से मैने एक जमीन 1016 गज जमीन उत्कर्ष हास्पीटल के सामने वृन्दावन रोड पर मोक्ष धाम के बराबर मे 03 करोड 50 लाख रूपये मे खरीदी थी । पूर्व मे यह जमीन 5 से 6 लोगो के नाम थी । जब मोक्षधाम वाला रोड को चौडा किया गया था तब हेमेन्द्र गर्ग का विवाद नगर निगम वालो से हुआ था । वो लोग अवैध कब्जे को हटा रहे थे तभी अभियुक्तगण की मुलाकात हेमेन्द्र गर्ग से हुई थी । दिसम्बर 2024 से जब से मोक्षधाम का गेट बना है तब से हेमेन्द्र गर्ग हमारी खरीदी हुई जमीन के सम्बन्ध मे सभी विभागो मे जैसे वृन्दावन विकास प्रधिकरण राजस्व विभाग, सिचाई विभाग, पीडब्लूडी आदि कई विभागों हमारे खिलाफ प्रार्थना पत्र डाल रहा था कभी वह गलत बिल्डिंग बनाने के सम्बन्ध मे कभी व वह रोड पर बनाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र देता रहता था । हमने वह जमीन पर का वर्ष 2024 से ही शुरू किया था । हम वहाँ दुकाने बना रहे है । हेमेन्द्र गर्ग का झगडा/विवाद सतीश चन्द्र व राजीव अग्रवाल से था । वह अपना 50 लाख रूपया उन पर बताते थे क्योकि वह जमीन हमने खरीद ली थी । इसलिये वह हमारे विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया करता था । कई महीनों से परेशान कर रहा था । हमारे प्लाट पर जहाँ दुकान बना रहे थे । वही पर हमने चौकीदार के रूप मे राकेश जोशी पुत्र धर्मपाल जोशी निवासी मायाटीला वृन्दावन रोड का रखा हुआ था । वह वही पर चाय की दुकान करता है । हम उससे किराया नही लेते है और वह हमसे चौकीदारी का रूपया नही लेता है । हेमेन्द्र के परेशान करने के सम्बन्ध मे राकेश को भी भलीभांति पता था । राकेश से हमारी रोजाना बात होती थी । कंस्ट्रक्शन का काम तथा प्लाट पर क्या हो रहा है, कितना काम हुआ, क्या सामान आया । सबका लेखाजोखा राकेश ही रखता था । हम भी उसी से पूछते थे । और कभी कभी हम खुद भी प्लाट पर चले जाते थे । तथा प्लाट पर कंस्ट्रक्शन के बारे मे जानकारी करते थे । करीब 10 से 15 दिनों से हेमेन्द्र ने हमे काफी परेशान करना शुरू कर दिया था । मैने राकेश बात की, कि इसका क्या उपाय करना चाहिये । हम दोनो ने उसको डराने धमकाने के लिये राकेश से कहा था । राकेश ने बताया कि मेरे सम्पर्क कुछ लडके है जो मोक्षधाम के पीछे ही रहते है । वो इसको अच्छी तरह डरा धमका देंगे इसके लिये उनका सिर्फ खाने पी का इन्तेजाम करना होगा । खाने पीने के इन्तेजाम के लिये मैने चाय की दुकान पर ही राकेश को दुकान पर ही 10 हजार रूपये दिये थे । और कहा था कि इसका इंतजाम करवाओ । राकेश ने ही हमे विनोद सैनी से मिलवाया था, जो किशोरी नगर का रहने वाला है । मैने उससे मुलाकात की तथा विनोद सैनी से मैने तमंचे और कारतूस अरेंज करने के लिये कहा था । जिसके लिये मैने उसको 09 हजार रूपये दिये थे । हमने 04 तमंचे के लिये कहा था परन्तु वो 02 ही तमंचे का इन्तेजाम कर पाया । वह तमंचे 315 बोर व कारतूस 315 बोर लेकर आया था । जो मैने उसी राकेश को दे दिये थे । फिर राकेश ने अपनी प्लानिंग के अनुसार तैयार किये लड़के जो मोक्षधाम के ही पीछे रहने वाली बस्ती के है। दिनांक 23.04.2025 को हेमेन्द्र गर्ग के दिये गये प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध मे सिचाई विभाग के कर्मचारी आये थे । उनके साथ हेमेन्द्र भी आये थे । यह दो या ढाई बजे दोपहर की बात है । मै प्लाट से
वापस आ गया था । सिचाई विभाग के कर्मचारियों के आने के सम्बन्ध मे ठेकेदार संजू का फोन आया था कि हेमेन्द्र गर्ग अपने साथ सिचाई विभाग के कर्मचारियों को लेकर आया है और प्लाट की नापतौल कर रहे है । ठेकेदार ने सिचाई विभाग के लोगो से बात करायी थी । फिर मैने राकेश से बात की और कहा कि तू कब तक परेशान करवायेगा । तब उसने कहा मैंने इसका इन्तेजाम कर दिया है, जल्दी ही छुटकारा मिल जायेगा । राकेश ने रात्रि मे ही मुझे मिस्डकॉल दिया था पर मैने उठाया नही था । जब रात्रि मे पुलिस हमारे घर पहुंची थी तब मुझे पता चला था कि हेमेन्द्र की मोक्षधाम पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता*
1. योगेश पुत्र विशम्बर नाथ निवासी CP2, BSA कालेज कृष्णा विहार थाना कोतवाली मथुरा ।
2. राजन पुत्र विशम्बर नाथ निवासी CP2, BSA कालेज कृष्णा विहार थाना कोतवाली मथुरा ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*
स्थान- थाना गोविन्दनगर पुलिस कार्यालय दिनांक 25.04.2025 समय 15.45 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
2 मोबाइल । ( 1 एप्पल, 1 वनप्लस)

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1),49,61(क)2 बीएनएस थाना गोविन्दनगर, मथुरा।( चालानी अपराध)

*गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों के नाम*
1.प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विकास कुमार सर्विलांस प्रभारी जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री राकेश यादव एसओजी प्रभारी जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री सोनू भाटी स्वाट टीम प्रभारी जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 श्री अरूण कुमार त्यागी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
6.उ0नि0 श्री रिंकेश शर्मा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
7.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
8.उ0नि0 श्री हरिओम त्यागी थाना गोविन्दगनगर मथुरा ।

 

9.है0का0 1158 राजेन्द्र सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
10.है0का0 138 राजकुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
11.का0 1823 शुभम चौहान थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
12.का0 1500 लवली पंवार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
13.का0 815 अजीत कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
14.का0 747 गुलामे अहमद थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।