मथुरा 24 मई 25* हत्या के प्रयास की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना जमुनापार पुलिस द्वारा अभियुक्त हरि सिह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम पानीगांव थाना जमुनापार जनपद मथुरा को आज दिनांक 24.05.2025 समय करीब 01.05 बजे, निर्माणाधीन वृन्दावन रोड के किनारे, थाना जमुनापार जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 23.05.2025 को वादी श्री हरवीर सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी ग्राम पानीगाँव थाना जमुनापार मथुरा ने थाना उपस्थित आकर दिनांक 22/23.05.2025 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पिता श्री सूरजपाल बघेल पुत्र स्व0 श्री रामचन्द्र उम्र करीव 85 वर्ष पर जान से मारने की नीयत से शब्बल से कई बार प्रहार करके मुँह, वाजू व पैर में चोट पहुँचना तथा बुरी तरह जख्मी करके मरा समझकर छोड़ कर भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया । प्रार्थनापत्र के आधार पर मु0अ0सं0 170/2025 धारा 115(2)/109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया । *दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि वादी के भाई हरि सिह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम पानीगांव थाना जमुनापार जनपद मथुरा का अपने पिता श्री सूरजपाल से रूपयों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण अभियुक्त हरि सिंह ने अपने पिता पर जान से मारने की नीयत से रात्रि में लोहे के सब्बल से हमला किया व अपने पिता को गम्भीर रूप से घायल कर मौके से भाग गया* ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-* 24.05.2025 समय करीब 01.05 बजे, निर्माणाधीन वृन्दावन रोड के किनारे, थाना जमुनापार जनपद मथुरा
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. हरि सिह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम पानीगांव थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र करीब 60 वर्ष
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 170/2025 धारा 115(2)/109(1) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 श्री कपिल कुमार वशिष्ठ, थाना जमुनापार जनपद मथुरा
2. है0का0 1663 सुरेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार जनपद मथुरा
3. है0का0 850 पंकज बाबू, थाना जमुनापार जनपद मथुरा
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।