मथुरा 24 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने एक अभियुक्त को 01 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 23.10.2025 समय करीब 09.45 बजे अभियुक्त राकेश पुत्र करन सिंह निवासी धोवी घाट टटिया स्थान थाना वृन्दावन मथुरा (उम्र करीब 37 वर्ष) को 01 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा व 1140/- रुपये सहित नवनिर्मित रेलवे लाइन रेलवे स्टेशन की तरफ करीब 60 कदम की दूरी पर थानाक्षेत्र वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 584/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन पंजीकृत अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
राकेश पुत्र करन सिंह निवासी धोवी घाट टटिया स्थान थाना वृन्दावन मथुरा (उम्र करीब 37 वर्ष)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
रेलवे स्टेशन नवनिर्मित रेलवे लाइन की तरफ करीब 60 कदम की दूरी थाना वृन्दावन ।
दिनांक 23.10.2025 समय 09.45 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 584/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा ।
2. कुल 1140/- रुपये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री रजत चौ0प्र0 मथुरागेट थाना वृन्दावन मथुरा ।
3. है0का0 858 गिरीश यादव थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. है0का0 1841 सुनील कुमार वृन्दावन मथुरा ।
5. का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. का0 1118 विकास वाबू थाना वृन्दावन मथुरा ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।