मथुरा 23 सितंबर 2024*थाना बरसानाअभियुक्त को चोरी की मो0सा0 मय फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा* के द्वारा चलाये जा रहे अपराध/अपराधियों तथा अवैध शस्त्रों की धरपकड एवं मोटर साईकिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हाथिया मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर व एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद चोरी की मोटर साईकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय मथुरा किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
साजिद पुत्र तैयब उर्फ अफसर निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
रुपनगर के नाले की पुलिया थाना बरसाना जनपद मथुरा, दिनांक 23.09.2024 समय लगभग 00.10 बजे
*चालानी अपराध–*
मु0अ0सं0- 258/2024, धारा -317(5),318(4) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा ।
*बरामदगी*
1. एक चाकू
2. एक मो0सा0 हीरो स्पलैन्डर रजि0 नं0 DL7SCM9882
3. फर्जी नम्बर प्लेट HR281236
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल, थाना बरसाना मथुरा ।
2. उप निरीक्षक श्री प्रवीण तेवतिया चौकी प्रभारी हाथिया, थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 यू0टी0 शिवम कुमार थाना बरसाना, जनपद मथुरा ।
4. है0का0 1655 विनोद कुमार थाना बरसाना, जनपद मथुरा ।
5. का0 1179 सौरभ थाना बरसाना, जनपद मथुरा ।
More Stories
औरैया २२ दिसम्बर२०२४ *उर्स का तीसरा दिन,दरगाह में देर रात तक उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया