मथुरा 22 सितंबर2025*साइबर क्राइम के माध्यम से हजारों रुपए की हेरा फेरी*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। भूपेंद्र कश्यप पुत्र श्री सुरेश कश्यप निवासी नौगांव थाना हाईवे जिला मथुरा के रहने वाले व्यक्ति का कहना है। उसका खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सौख क्रॉसिंग एन एच 2 हाईवे में खाता संख्या 556802010014018 है। दिनांक 11/09/2025 को समय करीब 7: 55बजे 50,000 रूपये कटने का मैसेज ओर रात्रि 8: 01 बजे 40, 000 रूपये एवं 8:02बजे 5,000 रूपये कटने का मैसेज मोबाइल पर आया जो की बैंक से लिंक है। भूपेंद्र कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि यह हमारे यहां से नहीं कटे हैं ।किसी व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम के माध्यम से आपके पैसे कटे हैं।
भूपेंद्र द्वारा ऑनलाइन साइबर क्राइम में कंप्लेंट संख्या 3319250117502 दर्ज कराई है।और दिनांक 17/09 /2025 को थाना हाईवे पर लिखित में अपने साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी परंतु थाने पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा