मथुरा 21अप्रैल 25 अवैध असलाह सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुरीर मय पुलिस टीम उ0नि0 उ0नि0 श्री मानकचन्द्र का01817 प्रमोद कुमार के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना क्षेत्र में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा दिनांक 20.04.2024 को तेहरा अण्डर पास से तेहरा की तरफ 70 मी0 से अभियुक्त करन सिह उर्फ कालू पुत्र रामबाबू उर्फ रामपाल नि0 सुरीर कंला थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
1. अभि0 करन सिह उर्फ कालू पुत्र रामबाबू उर्फ रामपाल नि0 सुरीर कंला थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।
*गिरफ्तारी स्थान/ दिनांक* – तेहरा अण्डर पास से तेहरा की तरफ 70 मी0 से दिनांक 20.04.2025
*बरामदगी-*
01 अदद अवैध चाकू
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त*
मु0अ0सं0 0086/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मानिक चन्द शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
3. का0 1817 प्रमोद कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा ।
More Stories
मथुरा21अप्रैल25*राधा दामोदर मंदिर में चंदन श्रृंगार के लिए तैयार हो रहा चंदन लेप*
मथुरा21अप्रैल25*मासूम से दरिंदगी की हरकत के मामले में पीड़ित के परिजन मिले एसएसपी
पूर्णिया 21अप्रैल 25″जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का हुआ