मथुरा 20 अप्रैल 2025*थाना वृन्दावन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वाँछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 109/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त तेजवीर उर्फ प्रिंश उर्फ विष्णू पुत्र दलवीर निवासी म0न0 एस-3 – 11 कैलाशनगर वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 19.04.2025 को के0डी0 मेडिकल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष अभियुक्त की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.तेजवीर उर्फ प्रिंश उर्फ विष्णू पुत्र दलवीर निवासी म0न0 एस-3 – 11 कैलाशनगर वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थानः- के0डी0 मेडिकल के पास
गिरफ्तारी का दिनांकः- दिनांक 19.04.2025 समय करीव 19.50 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1. मु0अ0सं0 109/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
2. मु0अ0सं0 214/2024 धारा 307 पु0मु0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
3. मु0अ0सं0 209/2024 धारा 392/411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार अतिरिक्त निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री कुलवीर सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
4. है0का0 559 रमेश चन्द्र थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
5. है0का0 18 चन्द्र शेखर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*