मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा* प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता शाहजहानगंज एटा का रहने वाला लड़का प्रेम प्रसंग में अपने माता-पिता की बगैर मर्जी के लड़की अंशिका गुप्ता पुत्री सुनील गुप्ता की पुत्री की शादी कुछ वर्ष पूर्व एटा शाहजहानगंज में अंकित गुप्ता के साथ कोर्ट मैरिज करके रहने लगी कुछ समय के बाद सुनील गुप्ता अपनी पुत्री अंशिका को अपने घर वापस ले आए कुछ समय बीतने के बाद अंकित गुप्ता ने फोन किया कि तुम कब आ रही हो लड़की ने कहा अभी 6 दिन बाद में वापस आपके पास आ रही हूं लेकिन लड़की एक हफ्ते तक नहीं पहुंची तो दोबारा लड़के ने फोन किया और पूछा तो पुत्री की के पिता सुनील ने फोन उठाया और गाली गलौज देने लगे उसके बाद फोन काट दिया और कहा कि हम अपनी पुत्री को अब नहीं भेज रहे हैं इतना कहने पर कुछ समय बीतने पर अंकित ने अपने घर परिवार में सलाह की और कोर्ट में कैस डाल दिया कोर्ट से सुनील गुप्ता के यहां आदेश पहुंचे तो वह लोग तारीख पर नजा करके कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई और कुछ समय बीतने के बाद सुनील गुप्ता ने अपनी पुत्री अंशिका की शादी दूसरी जगह मथुरा में हिरा रिसौर्ट में कराई इस पर पहले पति ने कोर्ट में जाकर वह पुलिस को सूचना दी
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा