August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19 मई 2023* सैयद बाबा की मजारतोड़े जाने से अल्पसंख्यक समुदाय आक्रोशित।

मथुरा 19 मई 2023* सैयद बाबा की मजारतोड़े जाने से अल्पसंख्यक समुदाय आक्रोशित।

मथुरा 19 मई 2023* सैयद बाबा की मजारतोड़े जाने से अल्पसंख्यक समुदाय आक्रोशित।

संवाददाता राधिका की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

मथुरा में कुछ अज्ञात लोगों ने आपसी संबंध और लोगों के बीच सामाजिक उन्माद भड़काने के उद्देश्य से सैयद बाबा की मजार तोड़ दी। वहीं पर रहने वाले शहाबुद्दीन ने बताया रात 9: 30 बजे करीब घर के लिए निकल जाने के बाद पीछे से कुछ अज्ञात लोगों ने आकर बाबा की मजार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जब सुबह कुछ लोग टहलने के लिए आए तो उन्होंने मजार को टूटा पाया जब शाहबुद्दीन को ग्रामीणों ने जानकारी दी तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने पुलिस को शिकायत की सूचना दी, मौके पर पहुंचे कोतवाल अजय किशोर जी ने ग्रामीणों की शिकायत दर्ज कर पुनः बाबा की मजार का निर्माण कराने का आश्वासन दिया।  मजार करीब 700 साल पुरानी है जिस की मान्यता भी बहुत की जाती है सवाल यह है कि वह अज्ञात व्यक्ति थे कौन क्या वह जातिवाद को भड़काना चाहते थे समय के चलते कोतवाल अजय किशोर जी ,शाहबुद्दीन , याशीन सन ऑफ शहाबुद्दीन, जिलानी सज्जादा ,धर्मेंद्र प्रताप ग्राम प्रधान सूरज ,बबलू, सभी लोगों ने समझदारी और सूझबूझ के साथ भाईचारा बनाए रखते हुए मिलकर उसका निर्माण कराया।

Taza Khabar