मथुरा 19 दिसंबर 2024*थाना वृन्दावन पुलिस ने चोरी में वाँछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 578/2024 धारा 305/318(4) /317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त साकेत कुमार सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी मकान न0 जी 69-4 वृज विहार एडीए काँलोनी पानी की टंकी के सामने थाना बन्नादेवी जिला अलीगढ उम्र करीब 26 वर्ष को आज दिनांक 19.12.2024 को मय माल के गिरफ्तार किया गया ,विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.साकेत कुमार सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी मकान न0 जी 69-4 वृज विहार एडीए काँलोनी पानी की टंकी के सामने थाना बन्नादेवी जिला अलीगढ
गिरफ्तारी का स्थानः- राधा फ्लोरेंस चौराहा
गिरफ्तारी का दिनांकः- दिनांक 19.12.2024 समय करीव 01.50 वजे रात्रि ।
*बरामदगीः-*
1 . एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी जिसका IMEI 1- 863327072925053 IMEI 2 – 863327072925046
2.एक एटीएम एस.बी.आई बैंक
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*
1.मु0अ0सं0 578/2024 धारा 305/318(4) /317(2) बीएनएस
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री हरीश चौधरी चौकी प्रभारी केशवधाम थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
3.है0का0 1750 मनोहर सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 1575 आकाश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*