मथुरा 19 अप्रैल 2025* 52 तास के पत्ते व 1030/- रूपये सहित तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सुरीर जनपद मथुरा के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार मय उ0नि0 मानकचन्द शर्मा मय उ0नि0 मुकेश बाबू मय हमराह है0का0 1015 राघवेन्द्र सिंह के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना क्षेत्र में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा दिनांक 18.04.2024 को समय करीब 18.30 बजे प्रताप भट्टे के सामने खाली पडी दुकान थाना सुरीर मथुरा अभियुक्त 01. लालचन्द पुत्र श्री अकाली नि0 परसौतीगढी थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष 02. ज्ञान पुत्र श्री मान सिह नि0 नंगला बरी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष 03. विकास पुत्र श्री विजयपाल नि0 सुरीर कंला थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
01. लालचन्द पुत्र श्री अकाली नि0 परसौतीगढी थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
02. ज्ञान पुत्र श्री मान सिह नि0 नंगला बरी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष
03.विकास पुत्र श्री विजयपाल नि0 सुरीर कंला थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
*बरामदगी-*
52 तास पत्ते व जामा तलाशी 180/- रूपये तथा मालफड 850/- रूपये कुल 1030/- रूपये
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण उपरोक्त*
मु0अ0सं0- 0082/2025 धारा 13 जी अधि0
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री मानिक चन्द शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
4 उ0नि0 श्री मुकेश बाबू थाना सुरीर जिला मथुरा ।
5. हे0का0 1015 राघवेन्द्र सिंह थाना सुरीर जिला मथुरा ।
More Stories
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*
भोपाल9अप्रैल25 की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन.
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा