मथुरा 18 जून 25* शादी का झाँसा देकर विगत वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा, वादिया/पीडिता के साथ शादी का झाँसा देकर विगत वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के परिप्रेक्ष्य में पंजीकृत मु0अ0स0-388/2025, धारा-69 बीएनएस थाना कोसीकला में वांछित अभियुक्त संदीप पुत्र लतेश निवासी बुखरारी मथुरा (हाल पता-कटरा मौहल्ला व थाना बरसाना मथुरा, उम्र 25 वर्ष) को दिनांक-17.05.2025 को समय 16.50 बजे पीली कोठी के सामने विकास मंगला की किराना की दुकान से थाना बरसाना से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
संदीप सिंह पुत्र लतेश निवासी बुखरारी मथुरा (हाल पता कटरा मौहल्ला बरसाना थाना बरसाना मथुरा (उम्र 25 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
बरसाना पीली कोठी के सामने विकास मंगला की किराना की दुकान थाना बरसाना मथुरा,
दिनाँक-17.06.2025 समय 16.50 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 388/2025 धारा 69 बीएनएस -2023 थाना कोसीकलां मथुरा
2. मु0अ0सं0 0087/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोसीकला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अंकित कुमार चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकलां मथुरा
3. है0का0 816 जयपाल सिह थाना कोसीकला मथुरा
4. का0 2090 अभिषेक सिवाच थाना कोसीकलां मथुरा
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक