मथुरा 18 अप्रैल 2025* नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मेहनत व लगन से दिनांक 17.04.2025 समय करीब 21.25 बजे अभियुक्त बन्टी पुत्र श्री हरीश निवासी ग्राम अरहेरा थाना जैत जिला मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद नाजायज चाकू के साथ सौ फुटा पुल से लगभग 80 कदम की दूरी पेड पोधे के पास वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0स0 211/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
बन्टी पुत्र श्री हरीश निवासी ग्राम अरहेरा थाना जैत जिला मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थानः-* सौ फुटा पुल से लगभग 80 कदम की दूरी पेड पोधे के पास वृन्दावन ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक 17.04.2025 समय करीब 21:25 बजे ।
*बरामदगी का विवरणः-*
एक अदद चाकू नाजायज ।
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 211/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3.उ0नि0 श्री कुलवीर सिंह तरार चौकी प्रभारी अद्दा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
4.उ0नि0 श्री हीरा सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
5.है0का01390 नरेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
6.है0का01078 धर्मवीर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
7.का01479 अंशुल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*