मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध विस्फोटक सामग्री सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा दिनांक 17.10.2025 को तारा धाम कालोनी मे पीजा हट से करीब 50 मीटर पहले चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर 1. टीटू सिह पुत्र सूरज सिह निवासी हरिधाम कालोनी थाना रिफाइनरी जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष, अवैध विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी से मु0अ0सं0 319/25 धारा धारा 5/9 B(1) (b) विस्फोटक अधिनियम 1984 में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त का नाम व पता:-*
टीटू सिह पुत्र सूरज सिह निवासी हरिधाम कालोनी थाना रिफाइनरी जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष,
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- तारा धाम कालोनी मे पीजा हट से करीब 50 मीटर पहले दिनांक 17.10.25 समय 23.55 बजे
*अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
* ताजमहल पटाखा लडी बडी के 03 पैकिट,
* ताजमहल पटाखा 04 पैकिट,
* कुंच अनार 05 पैकिट,
* रिलेक्स फाउडेंसन अनार 03 पैकिट,
* लवर्स स्काई साट 03 पैकिट,
* स्वीट 60 शॉट 02 पैकिट,
* गुडिया फुलझडी 10 पैकिट,
* एसके लडी 05 पैकिट,
* मस्का स्काई सांट 05 पीस,
* छिट पिट अनार 20 पैकिट,
* फायरिंग सांट 02 पैकिट,
* रिम रिम अनार 04 पैकिट,
* मोनेस्टर स्कायी सांट 04 पैकिट,
* कपिलोट स्काई सांट 04 पैकिट,
* बुलर अनार छोटा बम 14 पीस,
* गंगा जमुना अनार बम 05 पैकिट,
* बुलट अनार बम 02 पीस,
* डीलक्स बुलट अनार बम 02 पैकिट,
* बिग फ्लैश डीलक्स बुलट बम 05 पैकिट,
* कैनन अनार बम 07 पैकिट ,
* बिन टू साउन्ड स्काई सांट 04 पैकिट ,
* टू रोज साउण्ड स्काई साट 08 पैकिट,
* खून सूरज स्काई साट बडे 02 पैकिट,
* रोकेट छोटे 20 पैकिट, रोकेट बडे 45 पैकिट
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0सं0 319/25 धारा 5/9 B(1) (b) विस्फोटक अधिनियम 1984 थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:* –
1.उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बाद,
2.उ0नि0 उमंग त्यागी
3.है0का0 1105 राजीव कुमार
4.है0का0 480 गौरव कुमार
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*