मथुरा 15 अगस्त 2023* होटल एस डी ग्राण्ड पैलेस में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया
संवाददाता – मांट ( मथुरा ) से योगेश चौधरी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 15 अगस्त 2023* होटल एस डी ग्राण्ड पैलेस मांट में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव इस मौके पर होटल के चेयरमैन श्री सतीश चौधरी ने ध्वजा रोहन किया और अपने सभी होटल कर्मचारियों के साथ भारत माता ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
मौजूद रहे:- श्री सतीश चौधरी ( चेयरमैन एस डी ग्राण्ड पैलेस मांट)
दीपेश चौधरी ( मैनेजिंग डायरेक्टर एस डी ग्राण्ड पैलेस मांट)
समस्त स्टाफ:-
चौधरी राजवीर सिंग, चौधरी सुखवीर सिंह , प्रवीन चौधरी, योगेश चौधरी, चौधरी जुगेंद्र श्री लालाराम रिस्तेदार एवं अन्य ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*