बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
समारोह का शुभारंभ पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी,व समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वालों के द्वारा श्री गिर्राज महाराज की छवि पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
होली मिलन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने वडचड कर हिस्सा लिया सभी सदस्य होली के रंग में नजर आ रहे थे राधाकृष्ण के पात्रों के साथ, फाग खेलन आये हैं नटवर नंद किशोर,के भजन पर नाचते झूमते नजर आ रहे थे भजन संध्या में फूलों की होली के साथ ठंडाई चांट झोल कचोड़ी मिष्ठान आइसक्रीम का सभी सदस्यों ने आनन्द लिया।
समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वाले, मुख्य संयोजक गुड्डू अग्रवाल,वालकिशन,संरक्षक राजकुमार अनिल अग्रवाल सतीश मुनीम शशीकांत शिवचरन महामंत्री शंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, सहमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल,म्रदुल, कान्हा , सौरभ विसावर , ओमप्रकाश गोला,आदि गणमान्य लोग सदस्य गण उपस्थित थे
More Stories
अयोध्या06जुलाई25*15 दिनों मे सी. एच. सी. रुदौली पर डाक्टरो की कमी होगी पूरी, सी एम ओ ने दिया आश्वासन*
हरियाणा 06जुलाई25*के झज्जर जिले की एक लड़की दिल्ली पढ़ने आई।
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*