मथुरा 13 जुलाई शनिवार 2024* थाना शेरगढ़ पुलिस चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को एक अवैध चाकू/छुरा सहित किया गिरफ्तार ।
संवाददाता – मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 13 जुलाई शनिवार 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शेरगढ़ के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 078/2024 धारा 379/411 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अलमू उर्फ अलमुद्दीन पुत्र खालिद निवासी ग्राम जमालगढ़ थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष को आईटीआई स्कूल के सामने ग्राम पैगांव विशम्भरा रोड से मय एक चाकू /छुरा नाजायज सहित दिनांक 1307.2024 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अलमू उर्फ अलमुद्दीन उपरोक्त से बरादमगी के आधार पर मु0अ0स0 0212/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता
अलमू उर्फ अलमुद्दीन पुत्र खालिद निवासी ग्राम जमालगढ थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
आईटीआई स्कूल के सामने ग्राम पैगांव विशम्भरा रोड पर वहद थाना क्षेत्र शेरगढ,मथुरा,दिनांक 13.07.2024 समय 08.55 बजे ।
बरामदगी
एक चाकू/छुरा नाजायज ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त जाहिद उपरोक्त
1.मु0अ0स0 078/2024 धारा 379/411 भादवि थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 212/2024 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली स टीम
1.थानाध्यक्ष श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री मनोज कुमार भाटी थाना शेरगढ मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री अंकित शर्मा थाना शेरगढ मथुरा ।
4.का0 1971 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ,मथुरा ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*