January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 12 जनवरी 26* जनवरी के शिक्षकों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान। ..

मथुरा 12 जनवरी 26* जनवरी के शिक्षकों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान। ..

मथुरा 12 जनवरी 26* जनवरी के शिक्षकों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान। ..

मथुरा से रिपोर्टर विवेक शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से

रुड़की (उत्तराखंड) स्थित शैफील्ड स्कूल में 11 जनवरी 2026 को आयोजित पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह–2026 में मथुरा जनपद के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में मूल्य आधारित शिक्षा की बदलती भूमिका” रहा। इस गरिमामयी आयोजन में उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरनी (विकास खण्ड राया) के शिक्षक श्री करनपाल सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय मढ़ी सिन्यार (विकास खण्ड राया) की श्रीमती मधु कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीमित संसाधनों में भी गुणवत्तापूर्ण और मूल्यपरक शिक्षा के लिए किए गए उनके सतत प्रयासों का प्रतीक है। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविदों, कुलपतियों और शिक्षा विशेषज्ञों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के भविष्य, तकनीक और शिक्षक की भूमिका पर गहन विमर्श हुआ। मथुरा के इन शिक्षकों को मिला यह सम्मान जिले के लिए गौरव का विषय है।