August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 12 अप्रैल 2025*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार व चोरी की 03 बैटरी बरामद

मथुरा 12 अप्रैल 2025*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार व चोरी की 03 बैटरी बरामद

मथुरा 12 अप्रैल 2025*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार व चोरी की 03 बैटरी बरामद ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से

*श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दिनांक-11.04.2025 को समय 23.15 बजे चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अभियुक्त की दुकान के सामने टैटीगांव से, मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 52/25 धारा 317(2)/305ए/331(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 03 बैटरी बरामद हुई । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1. रामकुमार उर्फ बन्टू पुत्र पूरन सिंह नि0 हरनौल थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष

*बरामदगी का विवरण–*
1. 03 बैटरी (POWER SAFE PLUS)

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0 अ0 सं0 52/25 धारा 317(2)/305ए/331(4) बीएनएस थाना मांट मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
01.प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा।
02.उ0 नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
03.उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह थाना मांट मथुरा ।
04.है0का0 1786 सुनील कुमार थाना मांट मथुरा ।
05.है0का0 857 अलीमोहम्मद थाना मांट मथुरा ।
06.का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा ।

Taza Khabar