मथुरा 11 मई 25*गैगस्टर के अभियोग में वांछित दो नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना बरसाना टीम द्वारा दिनांक 10.05.2025 समय करीब 18.10 बजे अभियुक्तगण 1. चंद्रमोहन उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र नेकराम निवासी भरनाखुर्द थाना बरसाना जिला मथुरा तथा 2. सियाराम उम्र करीब 43 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी डाहरौली थाना बरसाना जिला मथुरा (अभियुक्त / सदस्य) को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण थाना बरसाना जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 171/2025 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम के वांछित अभियुक्तगण है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. चंद्रमोहन उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र नेकराम निवासी भरनाखुर्द थाना बरसाना जिला मथुरा (गैंग लीडर)
2. सियाराम उम्र करीब 43 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी डाहरौली थाना बरसाना जिला मथुरा (सदस्य)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त चन्द्रमोहन*
1. मु0अ0सं0 244/2021 धारा 147,148,149,323,504,506 भादवि थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 212/2024 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 362/2024 धारा 115(2), 117(2), 125, 190, 191(2), 191(3), 333, 351(2), 352 बीएनएस थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 171/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा । (चालानी अपराध)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सियाराम*
1. मु0अ0सं0 212/2024 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 171/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा । (चालानी अपराध)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*
पुलिस चौकी हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा, दिनांक 10.05.2025 समय 18.10 बजे ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. श्री राजकमल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री प्रवीन तेवतिया थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3. है0का0 1655 विनोद कुमार, थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4. है0का0 1149 केशवदेव, थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
5. का0 1611 शिवम कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
6. है0का0 1745 शिशुपाल सिंह थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*