मथुरा 11 मई 25* डायवर्जन राहगीरी दिवस*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
आम जनमानस में यातायात नियमो के प्रति ओर अधिक जागरुकता लाने हेतु *राहगीरी दिवस , यातायात दिवस व यातायात जागरुकता दिवस* मनाये जाने के क्रम में दिनांकः 11.05.2025 दिन रविवार को प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे के मध्य जनपद मथुरा में स्टेशन रोड नियर चौकी बागबहादुर पर राहगीरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान दिनांक 10.05.2025 की रात्रि समय 11.55 बजे से दिनांक 11.05.2025 के अपराह्न 12.00 बजे तक यातायात व्यवस्था हेतु समस्त वाहनो का प्रतिबन्ध एवं डायवर्जन निम्न प्रकार होगा ।
*प्रतिबंधित मार्ग*
1. स्टैट बैक चौराहे से सौख अड्डा तिराहा ( भरतपुर गेट, डेम्पियर नगर तथा विकास बाजार) की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन ( साईकिल, मोटरसाईकिल , समस्त चार पहिया वाहन एवं भारी वाहन ) पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
*डायवर्जन*
1. स्टैट बैक चौराहे से भरतपुर गेट, डेम्पियर नगर तथा विकास बाजार की ओर जाने वाले वाहन स्टैट बैक चौराहे से मछली फाटक पुल के साइड सर्विस रोड़ जैन फर्नीचर शॉप मोड़ से डेम्पियर नगर होते हुए भरतपुर गेट की तरफ जा सकेगे ।
2. भरतपुर गेट से स्टैट बैक चौराहे की ओर आने वाले वाहन सौख अड्डा तिराहे से डेम्पियर नगर चौराहा और अहिल्याबाई होल्कर चौक से जैन फर्नीचर शॉप मोड़ से मछली फाटक पुल के साइड सर्विस रोड़ से स्टैट बैक चौराहे की ओर जा सकेगे ।
3. विकास बाजार से स्टैट बैक चौराहे की ओर आने वाले वाहन महाराज सूरजमल चौक (मथुरा म्यूजियम ) से अहिल्याबाई होल्कर चौक से जैन फर्नीचर शॉप मोड़ से मछली फाटक पुल के साइड सर्विस रोड़ से स्टैट बैक चौराहे की ओर जा सकेगे ।
*नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे* ।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*