मथुरा 11 जनवरी 26*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।
*मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2026 को समय 11.55 बजे धानुका आश्रम के पास परिक्रमा मार्ग से बलराम बाबा आश्रम की ओर 30 कदम की दूरी, चौकी क्षेत्र रमनरेती थाना वृन्दावन से अभियुक्त रूपेश पुत्र निरंजन निवासी बालाजी पुरम थाना हाईवे जिला मथुरा मूल निवासी ग्राम मदैन थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 26/2026 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
रूपेश पुत्र निरंजन निवासी बालाजीपुरम थाना हाईवे जिला मथुरा मूल निवासी ग्राम मदैन थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:* –
स्थान- धानुका आश्रम के पास परिक्रमा मार्ग से बलराम बाबा आश्रम की ओर 30 कदम की दूरी, चौकी क्षेत्र रमनरेती थाना वृन्दावन, दिनांक 11.01.2026 समय 11.55 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
एक अवैध चाकू ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का चालानी अपराध:* –
मु0अ0सं0 26/2026 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.उ0नि0 अवधेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
3.है0का0 1397 रजनीश कुमार सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*