मथुरा 10 मई 25*कोसीकलाँ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि आज दिनांक 10.05.2025 को थाना कोसीकलाँ पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गोपाल नगर बगीची मोड से करीब 20 कदम पहले पानी की टंकी के पास से एक अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र श्यामोली निवासी गांव रूपवास थाना रूपवास जिला भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 42 वर्ष को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0सं0 323/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
ओमप्रकाश पुत्र श्यामोली निवासी गांव रूपवास थाना रूपवास जिला भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 42 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
गोपाल नगर बगीची मोड से करीब 20 कदम पहले पानी की टंकी के पास, दिनांक 10.05.2025 समय 10.15 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0सं0 323/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
*बरामदगी का विवऱण-*
एक अदद अवैध चाकू ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री दुष्यन्त कौशिक थाना कोसीकलां मथुरा ।
3.का0 2222 रिंकू कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4.का0 1517 सुमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*