मथुरा 10 अगस्त 2023* श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज ने कस्बा मांट में तिरंगा यात्रा निकाली ।
संवाददाता – मांट (मथुरा) से प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक।
मथुरा 10 अगस्त 2023* आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव पर श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज मांट के समस्त शिक्षक और समिति ने मिलकर कॉलेज से लेकर वृंदावन तिराहा होकर कस्बा मांट में तिरंगा यात्रा निकाली । यात्रा में कॉलेज से छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया और भारत माता ज़िंदाबाद के नारे लगाए ।
यात्रा में मुख्य रूप से शामिल रहे:- श्री सुरेश चंद गोले प्राचार्य श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज मांट ज़िला मथुरा एवं श्री हरिओम, श्री भुवनेश चौधरी, श्री अनुभव पाल,श्री रविपाल, श्री भुवनेंद्र, श्री देवेश और श्रीराम बाबू जी ।
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत