मथुरा 10 अक्टूबर 25*थाना नौहझील मथुरा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को एक अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
मथुरा*थाना नौहझील पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.10.2025 को समय 10.30 बजे बाजना नौहझील रोड़ से नौसेरपुर की ओर बढने पर करीब 500 मीटर आगे थाना नौहझील जनपद मथुरा से एक अभियुक्त सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 दाऊजी नगर बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 36 वर्ष को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 276/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:- *
सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 दाऊजी नगर बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 36 वर्ष ।
*अभियुक्त सोनू उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
एक अवैध चाकू बरामद ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
स्थान- बाजना नौहझील से से नौसेरपुर की ओर बढने पर करीब 500 मीटर आगे थाना नौहझील जनपद मथुरा, दिनांक 10.10.2025 समय 10.30 बजे ।
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 276/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा
4.का0 1997 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
5.का0 1583 दीपक चौधरी थाना नौहझील जनपद मथुरा
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*