मथुरा 1 जून 2025 गांव मांट में द्वितीय टूर्नामेंट जय बैरू बाबा क्रिकेट क्लब द्वारा कराया गया।
मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक।
मथुरा*31 मई 2025 को गांव मांट में जय बैरू बाबा क्रिकेट क्लब द्वारा कराया गया द्वितीय टूर्नामेंट श्री ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में शाम 5:00 बजे रखा गया इसमें मुख्य अतिथि एसडीओ मांट और योगेश बाबू को मुख्य अतिथि के रूप में पाया गया प्रतेक मैच 4 ओवर का होगा और मेंन ऑफ दा मैच और सीरीज इनाम भी दी जाएगी एक बाल खेलने के लिये कमेटी की ओर से दी जाएगी और किसी भी बात को लेकर विवाद होता है कमेटी ही निर्णय करेगी
जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी उसकी प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए का और द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए रखा गया है और इसमें सहयोगी के रूप में है आकाश अवतार पंकज संदीप एटीएम उर्फ दिनेश तिवारी रविन गोलू मनोज दशरथ बिल्लू कई कृष्ण सौरव आजाद एवं समस्त ग्रामवासी वह खेल प्रेमी
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*