मथुरा 09 अप्रैल* बिछडे हुए बालकों को थाना बल्देव पुलिस ने कडी मेहनत कर सकुशल बरामद किया
संवाददाता – डॉक्टर अजय वर्मा क्राइम रिपोर्टर मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 09 अप्रैल* आज दिनांक 09.04.2023 को दो बालक उम्र करीब 06 वर्ष व उम्र करीब 4 वर्ष अपने परिजनों के साथ दाऊ जी मंदिर में दर्शन करने आये थे । परिजनों के दर्शन करने के दौरान दोनों बालक अपने परिजनों से बिछड गये । बिछडे हुए बालकों को थाना बल्देव पुलिस ने कडी मेहनत कर रीढा मोहल्ला से सुकुशल बरामद कर दोनों बालकों को उनके बाबा दाऊदयाल के सुपुर्द किया गया । बालकों को अपने बाबा मिलने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और अपने बाबा से लिपट गये । बालकों की सुपुर्दगी पर उनके बाबा दाऊदयाल ने खुशी का इजहार कर बल्देव पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की ।*
*गुमशुदा बालकों को बरामद करने वाली टीम-*
1. श्री संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव, मथुरा
2. निरी0 सत्यवीर सिंह थाना बल्देव मथुरा
3. है0का0 348 ब्रजराज सिंह थाना बल्देव मथुरा
4. का0 1629 सौरभ चौहान थाना बल्देव मथुरा ।
5. म0का0 1399 नीमांचल यादव थाना बल्देव मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह