मथुरा 08 अक्टूबर 2023* वृंदावन में महाराज अंकुर दास के आश्रम पर दिन भर रहता है भक्तों का आवागमन
संवाददाता – मथुरा से बिजेन्द्र सिंह रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 08 अक्टूबर 2023* हम आए हैं आज वृंदावन श्री महाराज अंकुर दास के आश्रम पर इनका आश्रम वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के पास गोपाल भवन के बराबर में है गुरदास महाराज की कथाएं सुनने के लिए काफी दूरदराज से इनके भक्त आते हैं वृंदावन में और उनकी कथाओं का आनंद लेते हुए 15 दिन तक उनके ही आश्रम में विश्राम करते हैं श्री महाराज अंकुर दास का कहना है कि मेरी कथा या भागवत सुनते हैं उनके कष्ट दूर होते हैं और उनके सुंदर वचनों से मन बड़ा प्रसन्न होता है
श्री महाराज अंकुर दास जी का मिलने का समय है सुबह 7:00 से 12:00 तक का वह अपने भक्तों को मिलते हैं और उन्हें अपने सुंदर प्रवचन देते हैं।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।