मथुरा 07 नवम्बर 2024* 50 हजार रूपये की चौथ बसूली की मांग करने वाले एक अभियुक्त मय एक अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा दीपावली महोत्सव मेला कोसी में 50 हजार रूपये की चौथ बसूली की मांग करने वाले एक अभियुक्त मय एक अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 649/2024 धारा 308(5)/351(2) बी0एन0एस0 में वाछिंत अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र जयराम नि0 दहगांव थाना कोसीकलां जिला मथुरा को आज दिनांक 07.11.2024 को चैकिंग के दौरान कोसी नन्दगांव रोड से 132 के0वी0 बिजलीघर के बगल में जाने वाले रास्ते से मय एक अवैध तमन्चा .315 बोर व दो जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का विवरण:- दिनांक 06.11.2024 को हिन्दू इंटर कालेज कोसीकलां में दीपावली महोत्सव मेला में मेला गेट पर मौजूद कर्मचारी समीर से चौथ में पचास हजार रूपये की मांग करते हुये तमंचा तान देना व रूपये ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया । वादी मुकदमा के प्रार्थना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 649/2024 धारा 308(5)/351(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र जयराम नि0 दहगांव थाना कोसीकलां जिला मथुरा को आज दिनांक 07.11.2024 को चैकिंग के दौरान कोसी नन्दगांव रोड से 132 के0वी0 बिजलीघर के बगल में जाने वाले रास्ते से मय एक अवैध तमन्चा .315 बोर व दो जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
धर्मेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र जयराम नि0 दहगांव थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनाकं व नाम:-*
कोसी नन्दगांव रोड से 132 के0वी0 बिजलीघर के बगल में जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र कोसीकलाँ, दिनांक 07.11.2024 समय 12.53 बजे
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
मु0अ0सं0 649/2024 धारा 308(5)/351(2) आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त के बरामदगी का विवरण:-*
1.एक अवैध तंमचा .315 बोर
2.दो जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1.प्र0नि0 श्री अजीत सिंह थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री उत्तम चौहान थाना कोसीकलां जनपद मथुरा
3.का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
4.का0 1670 सोनू सांगवान थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*