मथुरा 07 अगस्त 2023* कुआं में गिरे गौवंश को हसनपुर युवा टीम ने बाहर निकाला।
संवाददाता – मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज यूपी आजतक
मथुरा 07 अगस्त 2023* कूए में गिरे गौवंश को हसनपुर युवा टीम ने बाहर निकाला।
यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक
कुआं में गिरे गौवंश की खबर पास के खेत में लगे सिकंदरपुर निवासी किसान पूरन सिंह ने दी
तत्काल हसनपुर युवा टीम के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम को लेके निकल गए और काफी प्रयास करने के बाद जेसीबी की सहायता से गौवंश को बाहर निकाला गया।
जिसमे युवा शक्ति
लक्ष्मण फौजदार, सचिन शर्मा, योगा फौजदार,प्रेमवीर , भोजराज,राजकुमार,सोनू डागर आदि ने सहयोग किया
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,