मथुरा 06 अप्रैल* पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
संवाददाता – डॉक्टर अजय वर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 06 अप्रैल* थाना महावन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मनोहरपुर से जगदीशपुर जाने वाले अन्डरपास के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर अभियुक्तगण(एक अभियुक्त घायल) को किया घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद मोटरसाईकिल व 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आदेश/निर्देशों के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महावन श्री ललित शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा थाना महावन क्षेत्रान्तर्गत मनोहरपुर से जगदीशपुर जाने वाले अन्डरपास के पास पुलिस मुठभेड के दौरान तीन शातिर बदमाश 1. मिथुन पुत्र रमेश कुमार निवासी दुलहापुर थाना धानेपुर जिला गोंडा उम्र करीब 25 वर्ष 2.आनन्द कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी पूरेपवांर थाना बजीरगंज जिला गोंडा उम्र करीब 40 वर्ष व 3. गिरधारी पुत्र मोहन सिंह निवासी दुलहापुर थाना धानेपुर जिला गोंडा उम्र करीब 58 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अदद मोटरसाईकिल, जिनमें से एक चोरी की मोटरसाईकिल, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किये गये । पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त मिथुन उपरोक्त घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1. मिथुन पुत्र रमेश कुमार निवासी दुलहापुर थाना धानेपुर जिला गोंडा उम्र करीब 25 वर्ष *(घायल)*
2.आनन्द कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी पूरेपवांर थाना बजीरगंज जिला गोंडा उम्र करीब 40 वर्ष
3. गिरधारी पुत्र मोहन सिंह निवासी दुलहापुर थाना धानेपुर जिला गोंडा उम्र करीब 58 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मिथुन उपरोक्त–*
1. मु0अ0सं0 73/23 धारा 379/411 भादवि थाना महावन मथुरा
2. मु0अ0सं0 745/17 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला गोंडा
3. मु0अ0सं0 96/18 धारा 379/411 भादवि थाना मनकापुर जिला गोंडा
4. मु0अ0सं0 98/18 धारा 307 भादवि थाना मनकापुर जिला गोंडा
5. मु0अ0सं0 99/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मनकापुर जिला गोंडा
6. मु0अ0सं0 138/18 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मनकापुर जिला गोंडा
7.मु0अ0सं0 77/22 धारा 379/411 भादवि थाना मोतीगंज जिला गोंडा
*नोट–*अभियुक्त मिथुन व अन्य अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से और अधिक जानकारी की जा रही है ।
*बरामदगी—*
1-02 अदद मोटरसाईकिल
2-02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

More Stories
प्रयागराज 22/11/25*माघ मेला-2026 की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण, विभागों को सख्त निर्देश
New Delhi 22/11/25*TOP 16 BREAKING NEWS
बस्ती22/11/25*बस्ती जिले में शादीशुदा प्रीति की हत्या उसके प्रेमी दिलीप कुमार अग्रहरि ने की