मथुरा 04 जुलाई* थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अभियुक्तों की जमानत कराने वाला गैंग को किया गिरफ्तार ।
संवाददाता – मथुरा से श्री रविकांत की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 04 जुलाई* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 155/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज कुमार चौधरी को फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमानत दिलाने वाले अभियुक्त 1. अनिल उर्फ चौधरी पुत्र स्व0 वीरेन्द्र चौधरी निवासी महेश्वरी मौहल्ला नीयर कोकोनट कैफे थाना हाथरस गेट जिला हाथरस, 2. केदार सिंह उर्फ बादाम पुत्र हीरालाल निवासी नगला बीच बिझारी थाना राया मथुरा, 3. राकेश सिंह तरकर पुत्र स्व0 रामचरन सिंह निवासी बुलेट एजेन्सी के पास फरह थाना फरह मथुरा को दिनांक 04.07.2023 को मथुरा कचहरी के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 17.04.2023 को वादी श्री मनोज कुमार चौधरी पेशकार न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डि0) / न्यायिक मजिस्ट्रेट,न्यायालय संख्या 04 मथुरा ने अभियुक्त द्वारा षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी करके जमानत करा लेने के सम्बन्ध में विरुद्ध 1.मनोज कुमार चौधरी के दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-155/23 धारा 419/420 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना उ0नि0 कपिल कुमार नैन द्वारा की जा रही है जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास-*
*1- अनिल उर्फ चौधरी पुत्र स्व0 वीरेन्द्र चौधरी निवासी महेश्वरी मौहल्ला नीयर कोकोनट कैफे थाना हाथरस गेट जिला हाथरस*
a. मु0अ0सं0 155/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
*2- केदार सिंह उर्फ बादाम पुत्र हीरालाल निवासी नगला बीच बिझारी थाना राया मथुरा*
b. मु0अ0सं0 155/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
c. मु0अ0सं0 429/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
d. मु0अ0सं0 430/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
*3- राकेश सिंह तरकर पुत्र स्व0 रामचरन सिंह निवासी बुलेट एजेन्सी के पास फरह थाना फरह मथुरा*
a. मु0अ0सं0 436/2022 धारा 191, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना न्यू आगरा जनपद आगरा
b. मु0अ0सं0 155/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।