मथुरा 03 अप्रैल 24*नगर निगम की हुई लापरवाही कचरे का डस्टबिन ही हुआ गायब रोड पर पड़ा दिखा कचरा*
*जगह-जगह बना रहे गौशाला फिर भी रोड़ों पर भूखी प्यासी भटक रही गाय*
रिपोर्ट कु0 सोनम
मथुरा जमुना पार लक्ष्मी नगर आज दिनांक 3 मार्च यहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी गोवंशों को लेकर तरह-तरह की योजना एवं तरह-तरह के अभियान चलते रहते हैं उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी गौ रक्षा दल की टीम में तैनात रहती है वहीं दूसरी तरफ सच यह भी है बड़ी-बड़ी गौशालाओं में गोवंश को चारा भी ठीक से उपलब्ध नहीं कराया जाता है एवं भूख प्यास के कारण गोवंश अपना दम तोड़ देते हैं गौशालाओं में से गोवंशों को सड़कों पर आवारा घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है जिसको लेकर कचरा कूड़ा वह अन्य चीज खाकर बीमार पड़ जाती हैं एवं उनकी दर्दनाक मृत्यु हो जाती है घरों में गोवंश को लोग केवल दूध के लिए ही पालते हैं उसके बाद उन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं जिसका कारण यह है कि वह गला सड़ा कचरा कूड़ा खाकर उनकी आंतो में फंस जाता है और मौके पर ही मौत होजती हैं जिनको बार-बार गौ रक्षा दलों को कॉल करने के बाद भी टीम समय पर उपलब्ध नहीं होती है एवं ना ही समय पर कोई इलाज मिलने के कारण गोवंश की मौत हो जाती है मथुरा के जमुना पार इलाके में रोड़ों पर जगह-जगह नगर निगम के द्वारा कचरा डाल दिया गया है जिसके द्वारा गोवंश उसे कचरा कूड़े को खाकर बुरी तरह से बीमार हो रहे हैं बार-बार नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी इस चीज का कोई समाधान नहीं किया गया
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग